Last Updated: Saturday, January 7, 2012, 12:52
कोलकाता : कांग्रेस ने आज कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस बयान के बावजूद वह मंत्रालय नहीं छोड़ेगी जिसमें उन्होंने कहा था कि वह (कांग्रेस) गठबंधन छोड़ने के लिए मुक्त है। कांग्रेस ने कहा कि जब तक लोग चाहेंगे वह सरकार में बनी रहेगी।
पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा, ‘हम मंत्रालय में किसी को संतुष्ट करने के लिए नहीं बल्कि हम वहां पर लोगों की इच्छाओं की पूर्ति करने के लिए हैं।’ गठबंधन छोड़ने के लिए कांग्रेस के मुक्त होने वाले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर भट्टाचार्य ने कहा, ‘जो उन्होंने कहा है वह हमारे लिए बिल्कुल स्पष्ट है। हम यहां पर किसी की दया से नहीं हैं।’
उन्होंने कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस को जहां से जीत प्राप्त हुई है वहां उसे कांग्रेस के हजारों मत भी मिले हैं। हम मंत्रालय में पार्टी हाईकमान के निर्देश और लोगों की इच्छाओं को पूरा करने के लिए हैं जिन्होंने हमें अपना वोट दिया था। हम मंत्रालय में तब तक बने रहेंगे जब तक लोग चाहेंगे।’
(एजेंसी)
First Published: Saturday, January 7, 2012, 18:22