Last Updated: Tuesday, September 10, 2013, 14:00

नई दिल्ली : प्राकृतिक आपदा में अपना सब कुछ गंवाने वालों को 30 अक्तूबर से पहले घर मुहैया कराये जायेंगे जिसके लिये सरकार ने 19 जगह तलाश ली हैं जहां पूर्वनिर्मित ढांचे स्थापित किये जायेंगे । मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने उम्मीद जताई कि अगले साल तक राज्य की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाया जा सकेगा ।
बहुगुणा ने कहा कि पुनर्वास और बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण की योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा, ‘बाढ़ में बेघर हुए लोगों को बसाने के लिये हमने 19 जगहें तलाश ली हैं, जिन पर पूर्वनिर्मित (फैब्रिकेटेड) ढांचे स्थापित किये जायेंगे । एक गांव में 70 से 100 परिवारों को बसाया जायेगा और ये मकान कच्चे नहीं होंगे, बल्कि 35 साल से अधिक चलेंगे । इनमें अस्पताल, स्कूल, सामुदायिक भवन समेत सारी सुविधायें होंगी। उन्होंने बताया कि इसके लिये टेंडर जारी कर दिये गए हैं और उम्मीद है कि 30 अक्तूबर से पहले काम पूरा हो जायेगा। फिलहाल राज्य सरकार बेघरों को 3000 रूपये मासिक किराया दे रही है।
सर्दियों से पहले उनके पुनर्वास के लिये युद्धस्तर पर काम चल रहा है । बहुगुणा ने कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था पर्यटन पर आधारित है और अगले साल गर्मियों तक इसे पटरी पर लाने के पूरे उपाय किये जा रहे हैं ।
बहुगुणा ने कहा, ‘हमें केंद्र से पूरा सहयोग मिल रहा है । जहां तक केदारनाथ मंदिर के पुनरोद्धार का सवाल है तो वह राज्य सरकार खुद करेगी लेकिन हम दूसरे राज्यों से आर्थिक मदद लेने को तैयार हैं । हम इसका बजट और डिजाइन सार्वजनिक करेंगे जिसके बाद लोगों से प्रतिक्रिया मांगेंगे। फिर राज्य सरकारें अगर मदद करना चाहती है तो हमें स्वीकार होगी ।’ उन्होंने केदारनाथ को कोष एकत्र कराने का जरिया नहीं बनाने की अपील करते हुए कहा, ‘मैं सभी एनजीओ और संस्थाओं से अपील करूंगा कि केदारनाथ को कोष एकत्र करने का जरिया नहीं बनाये । कोई नकद लेन देन ना हो और सिर्फ चेक के जरिये राज्य सरकार को मदद पहुंचाई जाये ।’
केदारनाथ के लिये भावी योजनाओं का खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे वैज्ञानिक तरीके से घाटी को फिर बसाया जायेगा । उन्होंने कहा, ‘ अब मंदिर का परिसर एकदम खुला होगा और मंदिर के आसपास कोई निर्माण कार्य नहीं होगा। बाढ़ में मंदिर की रक्षा करने वाली दिव्य शिला को मजबूत करके स्मारक बनाया जायेगा ।’ उन्होंने बताया कि कल केदारनाथ मंदिर में पूजा आरंभ होने के साथ ही घाटी में नर्सिंग कालेज, डिग्री कालेज और नयी तहसील का शिलान्यास भी किया जायेगा । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 10, 2013, 14:00