वैष्णो देवी में हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग, दो घायल

वैष्णो देवी में हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग, दो घायल

जम्मू : तीर्थयात्रियों को वैष्णो देवी मंदिर ले जा रहे पवन हंस हेलीकॉप्टर को रविवार को तकनीकी खराबी आ जाने की वजह से यहां आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। इस घटना में हेलीकॉप्टर के पायलट पायलट सहित सात लोग घायल हो गए।

यह जानकारी मंदिर के एक अधिकारी ने दी। हेलीकॉप्टर में कुल छह तीर्थयात्री सवार थे। श्री वैष्णो देवी मंदिर श्राइन बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि सभी तीर्थयात्री सुरक्षित हैं। हेलीकॉप्टर के टेल रूटर में तकनीकी खराबी आने की वजह से उसे कटरा से लगभग 15 किलोमीटर दूर आपातकालीन स्थिति में ट्रापडी गांव में उतारा गया। हेलीकॉप्टर ने मंदिर से दो किलोमीटर दूर सांझी छत से उड़ान भरी थी। मंदिर त्रिकुटा पहाड़ियों पर 5,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 30, 2012, 16:44

comments powered by Disqus