Last Updated: Tuesday, May 7, 2013, 10:58
जम्मू : वैष्णोदेवी का दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पंजीकरण प्रक्रिया सरल बनाने के प्रयास के तहत श्राइन बोर्ड ने ऑनलाइन पंजीकरण प्रणाली शुरू की।
वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी नवीन के चौधरी ने कहा कि यात्रा पर्ची हासिल करने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण तीर्थाटन को सरल बनाने तथा वर्तमान प्रक्रिया में सुधार के बोर्ड के वर्तमान प्रयास का हिस्सा है। इसके अलावा यात्रियों के लिए सेवाओं की उपलब्धता सुधार का प्रयास तो चल ही रहा है।
उन्होंने कहा कि यह पहल उन कई कदमों का हिस्सा है जो उठाए जा रहे हैं। चौधरी ने कहा कि यह सेवा बिल्कुल मुफ्त है और इस तीर्थस्थल पर आने की योजना बना रहा कोई भी व्यक्ति किसी तय दिन के लिए 30 दिन पहले अपना यात्रा परमिट ऑनलाइन बुक करवा सकता है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 7, 2013, 10:58