वैष्णोदेवी की यात्रा फिर शुरू - Zee News हिंदी

वैष्णोदेवी की यात्रा फिर शुरू

 

जम्मू : माता वैष्णोदेवी के पवित्र मंदिर के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं ने त्रिकुटा पहाड़ियों में पवित्र गुफा के आसपास अत्यधिक ठंड और हिमपात की वजह से रात भर ठहरने के बाद मंगलवार सुबह अपनी यात्रा फिर शुरू कर दी।

 

अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एसीईओ) डा. मनदीप के भंडारी ने बताया कि यात्रा आज सुबह फिर शुरू हो गई। कल शाम पवित्र गुफा के आसपास और मार्ग में भारी हिमपात होने के कारण अत्यधिक ठंड पड़ने लगी थी जिसकी वजह से यात्रा रोकनी पड़ी थी। उन्होंने कहा कि यात्रा निर्बाध चल रही है और श्रद्धालुओं को कोई समस्या नहीं है।

 

कल पवित्र गुफा के आसपास भारी हिमपात होने के बाद ठंड बहुत ज्यादा हो गई थी। छह जनवरी को मंदिर और इसके आसपास त्रिकुटा पहाड़ियों में मौसम का पहला हिमपात हुआ था। तीव्र शीतलहर के बावजूद श्रद्धालु कल शाम तक आगे बढ़ते रहे। लेकिन कटरा बेस कैंप से आगे बढ़ने की अनुमति किसी को नहीं दी गई।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 17, 2012, 15:58

comments powered by Disqus