वैष्णोदेवी बोर्ड बनाएगा 240 बेड का गेस्टहाउस

वैष्णोदेवी बोर्ड बनाएगा 240 बेड का गेस्टहाउस

जम्मू : यहां श्री माता वैष्णोदेवी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस में भर्ती होने वाले मरीजों के तीमारदारों के लिए जल्द ही एक चार मंजिला गेस्टहाउस का निर्माण किया जाएगा जिसमें 240 बिस्तर होंगे।

राज्यपाल एनएन वोहरा ने आश्रय भवन (धर्मशाला) की आधारशिला रखी। कटरा आधार शिविर के नजदीक काकरियाल में इसका निर्माण श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा किया जा रहा है।

तीस हजार वर्ग फुट से अधिक क्षेत्र में बन रहे इस परिसर का निर्माण दो साल में पूरा हो जाएगा। इस पर 4.91 करोड़ रुपये की लागत आने की उम्मीद है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 28, 2013, 14:59

comments powered by Disqus