वैष्णोदेवी यात्रा हुई सुगम, कटरा के लिए नई ट्रेनें

वैष्णोदेवी यात्रा हुई सुगम, कटरा के लिए नई ट्रेनें

नई दिल्ली : कश्मीर रेल लिंक परियोजना के तहत 25 किलोमीटर लंबे उधमपुर-कटरा रेल मार्ग पर तेजी से काम चलने के बीच शुकवार को जारी रेलवे की नई समय-सारणी में कटरा के लिए दो नयी ट्रेनों का उल्लेख किया गया है।

22461-22462 नयी दिल्ली-कटरा-नयी दिल्ली एसी एक्सप्रेस सप्ताह में एक बार और 14503-14504 कालका-कटरा-कालका एक्सप्रेस सप्ताह में दो बार चलाई जाएंगी जो एक जुलाई से प्रभावी समय-सारणी में शामिल हैं। हालांकि इनका समय बाद में घोषित किया जाएगा। रेलवे मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कटरा मार्ग संबंधित प्राधिकारों से सुरक्षा संबंधी मंजूरी के बाद सितंबर में ही शुरू होने की संभावना है।

नई समय-सारणी में 42 ट्रेनों के मार्ग में विस्तार और 23 ट्रेनों के चक्कर बढ़ने का भी उल्लेख है। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 28, 2013, 22:31

comments powered by Disqus