वोट उम्मीदवार नहीं, सिर्फ बीजेपी को दें : शिवराज

वोट उम्मीदवार नहीं, सिर्फ बीजेपी को दें : शिवराज

वोट उम्मीदवार नहीं, सिर्फ बीजेपी को दें : शिवराज  उज्जैन: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आम लोगों से कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार की बजाय वे कमल (भाजपा का चुनावचिह्न्) और शिवराज को वोट दें। विधानसभा चुनाव का शंखनाद करते हुए चौहान ने सोमवार को धार्मिक नगरी उज्जैन में 50 दिनों तक चलने वाली जनआशीर्वाद यात्रा की शुरुआत के मौके पर चौहान ने कांग्रेस के 10 वर्षो की चर्चा करते हुए अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई हैं। साथ ही मौजूद मतदाताओं के अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि उम्मीदवार कोई भी हो, उसे देखकर नहीं, कमल व शिवराज शासनकाल की उपलब्धियों के आधार परे वोट दें।

चौहान ने आगे कहा कि प्रदेश सरकार ने हर खेत को पानी, हर घर को 24 घंटे बिजली, बेरोजगार को काम, युवा और छात्रों के लिए शैक्षणिक सुविधाएं मुहैया कराई हैं। केंद्र सरकार स्वयं इस राज्य को सभी क्षेत्रों में सम्मानित करते हुए विकास के मामले में देश का अव्वल राज्य बता चुकी है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी विफलताओं पर लज्जित होने के बजाय भाजपा सरकार परमिथ्या आरोप लगाकर जनभ्रम पैदा कर रही है, लेकिन उसे सफलता नहीं मिलेगी, क्योंकि 2003 की तुलना में मध्य प्रदेश बहुत आगे बढ़ चुका है। प्रदेश की प्रगति देश में बेजोड़ है। विकास दर दहाई में पहुंच गई है और देश में सबसे अधिक है। कृषि दर 18़ 91 गत वर्ष दर्ज हुई थी। कांग्रेस के लगाए चरित्र हनन के आरोपों का पार्टी के कार्यकर्ता मुंहतोड़ जवाब देंगे।

चौहान ने विकास के मापदंडों में भाजपा सरकार की उल्लेखनीय प्रगति का हवाला देते हुए कहा कि हमने प्रदेश में बिजली का उत्पादन 2900 मेगावाट से बढ़ाकर 10600 मेगावाट किया है और आने वाले वर्ष में यह 14000 मेगावाट होगा।

चौहान ने इस सभा में अपनी सरकार की अन्य उपलब्धियों को गिनाया। इस मौके पर पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के अलावा अन्य नेताओं ने संबोधित किया, मगर नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज उज्जैन नहीं पहुंच सकीं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 23, 2013, 09:10

comments powered by Disqus