Last Updated: Saturday, April 20, 2013, 15:44
रामेश्वरम (तमिलनाडु) : तमिलनाडु के रामेश्वरम से 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित परमाकुडी बस स्टैंड पर पुलिस ने आज एक व्यक्ति के पास से हेरोईन बरामद की जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रूपए आंकी गई है।
पुलिस ने बताया कि व्यक्ति का सामान बस स्टैंड पर संदिग्ध अवस्था में रखा था, जिसकी तलाशी के बाद उसमें मादक पदार्थ होने का पता चला। पुलिस के मुताबिक माना जा रहा है कि इस मादक पदार्थ को तस्करी के माध्यम से श्रीलंका पहुंचाया जाना था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 20, 2013, 15:44