'व्यापक जन आंदोलन शुरू करूंगा' - Zee News हिंदी

'व्यापक जन आंदोलन शुरू करूंगा'

मुंबई: केंद्र में कांग्रेस की अगुवाई वाली संप्रग सरकार पर हमला तेज करते हुए अन्ना हजारे ने कहा कि लोकसभा चुनावों की घोषणा के बाद वह व्यापक जन आंदोलन शुरू करेंगे ।

 

शिर्डी में उन्होंने कहा, ‘लोकसभा चुनावों की घोषणा होने के बाद मैं पूरे देश का दौरा करूंगा और रामलीला मैदान में होउंगा ।’ महाराष्ट्र में सशक्त लोकायुक्त कानून बनाने के लिए लोगों में जागरुकता पैदा करने के मकसद से समाजसेवी अन्ना हजारे ने आज शिर्डी से एक महीने तक चलने वाली राज्यव्यापी यात्रा की शुरुआत की है ।

 

हजारे ने पिछले साल अपने लोकपाल आंदोलन को विफल करने की साजिश रचने के लिए गृह मंत्री पी चिदंबरम पर आरोप लगाया ।

 

उन्होंने कहा, ‘जब किसी देश का गृह मंत्री ऐसी योजनाएं बनाए तो देश कहां जाएगा ?’ अगर जनलोकपाल कानून होता तो चिदंबरम अभी जेल में होते ।’ राज्यव्यापी दौरे में अन्ना लोकायुक्त कानून के बारे में लोगों को शिक्षित करेंगे और यदि सरकार सशक्त लोकायुक्त कानून लाने में नाकाम रहती है तो आंदोलन के लिए भी तैयार रहने को कहेंगे ।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 2, 2012, 08:39

comments powered by Disqus