व्हार्टन इंडिया इकॉनामिक फोरम में भाषण देंगे मोदी

व्हार्टन इंडिया इकॉनामिक फोरम में भाषण देंगे मोदी

व्हार्टन इंडिया इकॉनामिक फोरम में भाषण देंगे मोदी वाशिंगटन : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी मार्च में फिलाडेल्फिया में हो रहे व्हार्टन इंडिया इकॉनामिक फोरम की बैठक में प्रमुख वक्ताओं में शामिल होंगे। आयोजकों ने कहा कि भाजपा के नेता इस बैठक में वीडियोकान्फरेंस के जरिए भाषण देंगे।

योजना अयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया भी 23 मार्च को होने वाली इस बैठक के संबोधित करेंगे। व्हार्टन इंडिया इकॉनामिक फोरम पेन्सिल्वेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल के छात्रों द्वारा आयोजित भारत केंद्रित सम्मेलन है।

सोलह साल पहले हुई स्थापना के बाद से यह अब तक यह सबसे मशहूर भारत केंद्रित कारोबार सम्मेलन बनकर उभरा है, जो भारत में मौजूद अवसरों और चुनौतियों पर चर्चा करने का मौका देता है। इस बैठक को केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी व संचार राज्य मंत्री मिलिंद देवड़ा, अडाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अडाणी, अभिनेत्री शबाना आजमी और शायद व पटकथा लेखक जावेद अख्तर भी संबोधित करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 1, 2013, 13:06

comments powered by Disqus