Last Updated: Saturday, September 17, 2011, 06:43
अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के उपवास शुरू करने से एक घंटे पहले ही कांग्रेस नेता शंकरसिंह वाघेला ने अपना उपवास शुरू कर दिया.
नरेंद्र मोदी के उपवास का जवाब देने के लिए अहमदाबाद में शनिवार को शंकरसिंह वाघेला 9 बजे से उपवास पर बैठ गए. वाघेल भी तीन दिन (17 से 19 सितंबर तक) के उपवास पर हैं. वह मोदी के मुकाबले दो घंटे अधिक समय तक उपवास करेंगे.
अहमदाबाद में साबरमती आश्रम के सामने सड़क पर पंडाल लगाया गया है. जहां वाघेला उपवास पर बैठे हैं. मोदी और वाघेला के उपवास के मद्देनजर शहर को एक तरह से किले में तब्दील कर दिया गया है.
पुलिस के अनुसार कांग्रेस ने उपवास स्थल पर करीब 500 लोगों को बैठने की इजाजत मांगी है जो प्रदान कर दी गयी है. अनशन स्थल सभी के लिए खुला रहेगा लेकिन जो भी अंदर जाना चाहेगा उसे पूरी सुरक्षा जांच से गुजरना होगा.
First Published: Saturday, September 17, 2011, 12:13