शंकररमण मर्डर: सुनवाई 13 फरवरी तक स्‍थगित

शंकररमण मर्डर: सुनवाई 13 फरवरी तक स्‍थगित

पुडुचेरी: शंकररमण हत्या मामले में एक स्थानीय अदालत ने सुनवाई बुधवार को 13 फरवरी तक तक स्थगित कर दी। इससे पहले बीते माह जनवरी में भी सुनवाई को टाल दिया था।

गौर हो कि इस मामले में कांची के शंकराचार्य जयेन्द्र सरस्वती और उनके कनिष्ठ विजयेन्द्र मुख्य आरोपी हैं। मुख्य जिला और सत्र न्यायाधीश सीएस मुरुगन के समक्ष जब सुनवाई शुरू हुई तो विशेष लोक अभियोजक एन. देवदास ने अपना तर्क रखा। 24 आरोपियों में से विजयेन्द्र सहित 11 आरोपी मौजूद थे जबकि जयेन्द्र अनुपस्थित थे। देवदास ने बाद में कहा कि अगली सुनवाई में वह अपनी बहस जारी रखेंगे। कांचीपुरम के वरदराजपेरूमल मंदिर के पूर्व कर्मचारी शंकररमण की तीन सितम्बर 2004 को मंदिर परिसर में हत्या कर दी गई थी।

अक्तूबर 2005 में जयेन्द्र सरस्वती की याचिका पर उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद तमिलनाडु के चेंगलपट्टू थाने से सुनवाई पुडुचेरी स्थानांतरित हो गई थी।

First Published: Wednesday, February 6, 2013, 22:46

comments powered by Disqus