Last Updated: Tuesday, July 30, 2013, 22:22

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ भविष्य में गठबंधन की किसी भी संभावना से मंगलवार को इंकार कर दिया लेकिन यह भी कहा कि भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा अपने अधिकार के तहत जो चाहे बोल सकते हैं।
उन्होंने विधानसभा में कहा, ‘भाजपा के साथ भविष्य में किसी भी तरह का गठबंधन संभव नहीं है।’ यह बात उन्होंने बोध गया मंदिर (संशोधन) विधेयक 2013 पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कही। इस विधेयक में प्रावधान किया गया है कि बोध गया मंदिर प्रबंधन समिति का प्रमुख गैर हिन्दू जिला मजिस्ट्रेट होगा। इस विधेयक को ध्वनिमत से मंजूरी मिल गयी।
नीतीश की यह टिप्पणी राजद विधायक दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी की उस टिप्पणी के बाद आयी जिसमें उन्होंने कहा था कि जदयू आम चुनाव के बाद भाजपा से फिर हाथ मिला सकता है। नीतीश ने कहा, ‘आप (राजद) उनसे हाथ मिला सकते हैं लेकिन यह असंभव है कि हम (जदयू) भविष्य में किसी भी स्थिति में उनके साथ गठबंधन करें।’
दिन में भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा द्वारा नीतीश की तारीफ किये जाने और उनमें प्रधानमंत्री की क्षमता होने की बात कहे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हर कोई अपने अधिकार के तहत अपनी मर्जी की बात कह सकता है। ‘उन्होंने (सिन्हा ने) क्या गलत किया है उन्हें जो महसूस हुआ, वह बोल दिया।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 30, 2013, 22:22