शनिवार को असम जाएंगे प्रधानमंत्री

शनिवार को असम जाएंगे प्रधानमंत्री

शनिवार को असम जाएंगे प्रधानमंत्री नई दिल्ली : असम के विभिन्न हिस्सों में हिंसा जारी रहने के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शनिवार को राज्य के दौरे पर जाएंगे । वह वहां स्थिति का जायज़ा लेंगे और उसे नियंत्रित करने के लिए उठाये गये कदमों की समीक्षा करेंगे ।
सूत्रों ने आज बताया कि सिंह वहां जारी राहत और पुनर्वास कार्यों की भी समीक्षा करेंगे ।

निचले असम के जिलों में पिछले छह दिन से जारी जातीय हिंसा में अब तक लगभग 41 लोग मारे जा चुके हैं और इससे लाखों लोग बेघर हो गये हैं ।

असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई आज कोकराझार गये जहां उन्होंने दंगा प्रभावित इलाकों में स्थिति की समीक्षा की ।
कोकराझार जिले के कार्यकारी मजिस्ट्रेट बिपुल सैकिया भी अज्ञात हमलावरों के हमले में घायल हो गये । उनके वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया । वह जिले के भोटगांव कांचीपाडा इलाके में राहत शिविर का जायज़ा लेने जा रहे थे ।

सेना और अर्धसैनिक बलों ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हजारों की संख्या में जवानों की तैनाती की है । कोकराझार जिले के सबसे बुरी तरह प्रभावित इलाकों में दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिये गये हैं जबकि यहां अनिश्चितकालीन कर्फ्यू भी लागू है । (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 26, 2012, 16:36

comments powered by Disqus