शम्शाबाद-आगरा रोड पर हादसा, 5 की मौत

शम्शाबाद-आगरा रोड पर हादसा, 5 की मौत

आगरा: शम्शाबाद से आगरा जाने वाली सड़क पर एक ट्रक और टैक्सी की आमने सामने की टक्कर में दो महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। हादसा सोमवार शाम आगरा से 20 किलोमीटर दूर शम्शाबाद रोड पर हुआ।

पुलिस ने कहा कि शम्शाबाद से आगरा जा रही टैक्सी में 16 लोग सवार थे। ऐसा लगता है कि टैक्सी के चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक से जा टकराया।

ट्रक का नम्बर राजस्थान का है। मृतकों में टैक्सी चालक शामिल है। जिलाधिकारियों ने मृतकों के परिवारों को सहायता राशि देने की घोषण की है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 13, 2013, 10:01

comments powered by Disqus