शराब के लिए पति ने पत्नी की हत्या की

शराब के लिए पति ने पत्नी की हत्या की

मुजफ्फरनगर : प्रबुद्धनगर जिले के बिरल गांव में एक पति ने अपनी शराब की लत को लेकर हुए झगड़े के बाद कथित रूप से अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी ।

पुलिस ने आज बताया कि यह घटना कल उस समय में हुई जब आरोपी राजवीर ने कथित रूप से शराब की लत का विरोध करने वाली अपनी पत्नी को गुस्से में आकर गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि आगे की जांच जारी है।

पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में भुद गांव में एक महिला की कथित रूप से उसके पति और ससुरालवालों ने दहेज को लेकर पीट पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि सुमन की उसके पति जयपाल और ससुरालवालों ने पीट पीटकर हत्या कर दी। इस मामले में जयपाल और चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 2, 2012, 01:13

comments powered by Disqus