Last Updated: Saturday, June 9, 2012, 21:42
हैदराबाद : आंध्र प्रदेश में शराब माफिया के खिलाफ जांच को तेज करते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सत्तारूढ़ कांग्रेस के एक विधायक समेत तीन विधायकों और अन्य को नोटिस जारी कर भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी के समक्ष उपस्थित होने को कहा है।
एसीबी द्वारा तलब किए गए तीन विधायकों में एम कविता (कांग्रेस), वेंकट वीरैया और रामकृष्ण बाबू (दोनों मुख्य विपक्षी पार्टी तेदेपा से) शामिल हैं। एसीबी महानिदेशक बी प्रसाद राव ने आज कहा कि विधायकों के अतिरिक्त 20 अन्य को नोटिस जारी किया गया है। इसमें कुछ नेता, व्यापारी और एक मंत्री का पुत्र भी शामिल है।
विगत कुछ महीने से एसीबी बेनामी लोगों के नाम पर (छद्म लोगों के नाम पर) शराब की दुकानों का लाइसेंस की नीलामी, अधिकतम खुदरा कीमत से अधिक मूल्य पर शराब की बिक्री और अन्य अनियमितताओं की जांच कर रही है।
राव ने कहा, हमने उनसे 18 से 20 जून के बीच हमारे समक्ष उपस्थित होने को कहा है। यह जांच का हिस्सा है। हम उनसे कुछ विवरण मांगेंगे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 9, 2012, 21:42