Last Updated: Tuesday, April 16, 2013, 09:16
ज़ी मीडिया ब्यूरोजयपुर : शहर में रविवार दोपहर हुई एक त्रासदपूर्ण सड़क दुर्घटना में एक 26 वर्षीया महिला और उसके आठ महीने की बच्ची की मौत हो गई। जबकि महिला का पति और उसका लड़का बाल-बाल बच गए। महिला मोटरसाइकिल से अपने पति और बच्चों के साथ अपने पीहर जा रही थी। तभी एक ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में महिला और उसकी बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।
सड़क पर गिरी मां-बेटी को कुचलते हुए ट्रक चालक भाग गया। हादसे में बाइक चलाक अपनी आंखों के सामने तड़पती पत्नी और दोनों बच्चों को बचाने के लिए लोगों से मदद मांगता रहा,लेकिन उनकी जान बचाने कोई नहीं रूका। टनल में मोबाइल नेटवर्क नहीं होने की वजह से मोबाइल पर मदद की कोशिश भी नाकाम साबित हुई।
टनल बनने के बाद यह पहला हादसा है। इस हादसे में अजमेर रोड स्थित ठीकरिया गांव की गुड्डी देवी (26) और आरूषि (6) की मौत हो गई। पति कन्हैयालाल और पांच वर्षीय बेटा तनीष बच गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रक की पहचान कर ली गई है और नाकाबंदी कर उसकी तलाश की जा रही है।
तीन सौ मीटर अंदर पहले कट के पास कन्हैयालाल आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक कर रहा था, तभी पीछे से आए दूसरे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे कन्हैयालाल व तनीष फुटपाथ की ओर गिरे, जबकि गुड्डी और आरूषि दूसरी ओर। ट्रक दोनों को कुचलता हुआ निकल गया। टनल में ओवरटेक की मनाही है।
First Published: Monday, April 15, 2013, 20:43