Last Updated: Sunday, May 20, 2012, 16:57
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले की पुलिस पर एक युवक के शव को जूते की ठोकर से पलटने का आरोप लगने के बाद राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) ने घटना को गम्भीर बताते हुए रविवार को जांच के आदेश दे दिए। मामला अमरोहा जिले के डिडौली कोतवाली का है, जहां शनिवार को सड़क किनारे अज्ञात युवक का शव पाया गया। युवक की गोली मारकर हत्या की गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक दीपिका गर्ग दलबल के साथ मौके पर पहुंचीं।
आरोप है कि पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में डिडौली थाने के दारोगा ने पेट के बल पड़े शव को जूते से ठोकर मारकर पलटा। एक समाचार पत्र में इसकी फोटो प्रकाशित होने के बाद आज मामले ने तूल पकड़ लिया।
आरोपों पर सफाई देते हुए गर्ग ने रविवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा, शव को पलटकर जरूर देखा गया। लेकिन जैसा फोटो में दिखाया गया था वैसा कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा, हमारे सामने अगर ऐसा कुछ होता तो हम कार्रवाई करते। हमें ऐसा प्रतीत हो रहा है कि फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई है।
उधर राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) जगमोहन यादव ने रविवार को लखनऊ में संवाददाताओं से कहा, अगर ऐसा हुआ है तो यह बहुत गलत हुआ। यह बहुत गंभीर मामला है। इस घटना की जांच कराई जा रही है। अगर जांच में शव को जूते से ठोकर मारने की बात सही पाई गई, तो दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 20, 2012, 22:27