Last Updated: Wednesday, January 25, 2012, 18:06
बेंगलूर : कर्नाटक हाईकोर्ट ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के खिलाफ आय से अधिक मामले में सह आरोपी शशिकला नटराजन की याचिका पर आदेश बुधवार को सुरक्षित रखा।
इस याचिका में अदालत द्वारा उठाये गये सवालों का तमिल में अनुवाद की मांग की गई थी। न्यायमूर्ति एन आनंद ने दोनों पक्षों की दलीलें पूरी होने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रखा।
शशिकला के वकील ने 16 दिसंबर को यह याचिका दायर करके अदालत द्वारा उठाये गये सवालों का तमिल भाषा में अनुवाद करने की मांग की थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 25, 2012, 23:44