Last Updated: Wednesday, March 14, 2012, 16:00
नई दिल्ली/ इंदौर : शहला मसूद हत्याकांड में मध्यप्रदेश से भाजपा विधायक ध्रुव नारायण सिंह का बुधवार को झूठ पकड़ने वाली मशीन से परीक्षण किया गया जिसके बाद उन्होंने हत्या में संलिप्त रहने के आरोपों से इनकार किया।
भोपाल से विधायक सिंह झूठ पकड़ने की जांच के लिए सीबीआई के साथ दिल्ली स्थित केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला सुबह 11 पहुंचे और करीब तीन घंटे वहां रहे। प्रयोगशाला से बाहर निकलते हुए सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि आर्किटेक्ट जाहिदा परवेज द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं और वह निर्दोष हैं। जाहिदा भी मामले में आरोपी हैं।
इंदौर में परवेज ने सीबीआई के विशेष न्यायाधीश डॉ.शुभ्रा सिंह की अदालत में बंद कमरे में अपने बयान दर्ज कराए। परवेज पर 32 वर्षीय आरटीआई कार्यकर्ता की हत्या का षड्यंत्र रचने का आरोप है।
सीबीआई सूत्रों ने परवेज से बरामद डायरी का हवाला देते हुए कहा कि परवेज ने कथित रूप से मसूद की हत्या का षड्यंत्र रचा और उन्हें संदेह था कि मसूद सिंह के करीब होती जा रही हैं। कहा जाता है कि परवेज का भाजपा विधायक से काफी करीबी रिश्ता था और वह उन्हें दीवानों की तरह चाहती थीं।
मामले में आरोपी जाहिदा की सहयोगी सबा फारूकी ने अपना बयान दर्ज कराने से इनकार कर दिया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 14, 2012, 21:47