Last Updated: Wednesday, February 6, 2013, 21:18
इंदौर : शहला मसूद हत्याकांड की जांच की बिखरी कड़ियां जोड़ने के लिये सीबीआई ने इस हाई प्रोफाइल मामले की मुख्य आरोपी जाहिदा परवेज और उसकी राजदार सहेली सबा फारुकी से बुधवार को जिला जेल में करीब सवा घंटे तक अलग-अलग पूछताछ की।
सूत्रों ने बताया कि विशेष सीबीआई न्यायाधीश अनुपम श्रीवास्तव के आदेश के मुताबिक सीबीआई की निरीक्षक शहनाज खान ने जिला जेल में इन दोनों विचाराधीन कैदियों से अलग.अलग पूछताछ की। उन्होंने बताया कि सीबीआई की महिला अफसर जाहिदा और सबा से जेल में कल सात फरवरी को भी पूछताछ कर सकती है। आरटीआई कार्यकर्ता के हत्याकांड की दोनों आरोपी करीब 10 महीने से न्यायिक हिरासत के तहत कारागार में बंद हैं।
विशेष अदालत ने 28 जनवरी को सीबीआई की एक अर्जी मंजूर करते हुए इस जांच एजेंसी को जाहिदा और सबा से पूछताछ की सशर्त इजाजत दी थी। जाहिदा के भोपाल स्थित दफ्तर से रूमाल तथा प्रयुक्त कन्डोम की बरामदगी और उसके मोबाइल फोन में एक अज्ञात पुरुष से बातचीत की रिकॉर्डिंग मिलने के आधार पर सीबीआई ने 10 जनवरी को अदालत में यह अर्जी दायर की थी।
सीबीआई की अर्जी में कहा गया कि यह पता लगाने के लिये जाहिदा और सबा से पूछताछ जरूरी है कि मामले की जांच के दौरान बरामद कन्डोम, रूमाल और मनुष्य का बाल सरीखी चीजें किन लोगों से ताल्लुक रखती हैं। इसके साथ ही, उस पुरुष की पहचान किया जाना भी जरूरी है जिससे मामले की दोनों आरोपियों ने आरटीआई कार्यकर्ता की हत्या के मामले में सीबीआई जांच के बारे मोबाइल फोन पर बात की थी।
कथित साजिश के तहत शहला की उनके भोपाल स्थित घर के बाहर 16 अगस्त 2011 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जाहिदा पर आरोप है कि उसने इस हत्याकांड की साजिश सौतिया डाह के चलते रची, क्योंकि आरटीआई कार्यकर्ता की नजदीकियां भोपाल के भाजपा विधायक ध्रुवनारायण सिंह से लगातार बढ़ती जा रही थीं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 6, 2013, 21:18