Last Updated: Tuesday, March 13, 2012, 16:09
इंदौर : आरटीआई कार्यकर्ता शहला मसूद मर्डर केस में सीबीआई की विशेष अदालत ने मंगलवार को जाहिदा परवेज समेत तीनों आरोपियों को 26 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
स्पेशल कोर्ट की मजिस्ट्रेट शुभ्रा सिंह ने जाहिदा, उसकी सहायक शबा फारुकी और सुपारी किलर शाकिब डेंजर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। यह बात अभियोजन पक्ष के वरिष्ठ वकील हेमंत शुक्ला ने मीडिया से कही।
कोर्ट ने जाहिदा और सबा को अपने बयान बुधवार को दर्ज करवाने का आदेश दिया है। जैसा कि उन्होंने लाई डिटेक्टर टेस्ट से गुजरने से इनकार कर दिया था। वहीं, तीसरे आरोपी साकिब ने अपना बयान दर्ज करवाने के लिए दस दिन की और समय की मांग की। शुक्ला ने कहा कि जाहिदा और सबा को इंदौर की जिला जेल में भेजा जाएगा, जबकि साकिब को सेंट्रल जेल में भेजा जाएगा। इससे पहले, आरोपियों को भोपाल से यहां सुनवाई के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लाया गया।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 13, 2012, 21:39