Last Updated: Sunday, March 11, 2012, 12:04
भोपाल : आरटीआई कार्यकर्ता शहला मसूद हत्या मामले में जांच एजेंसी केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने रविवार को यहां भाजपा विधायक ध्रुवनारायण सिंह के विधायक प्रतिनिधि अरूण पाण्डेय से लगभग तीन घंटे तक पूछताछ की। पाण्डेय ने कहा, सीबीआई ने रविवार को मुझे पूछताछ के लिए बुलाया था और इसलिए मैं जांच एजेंसी के कार्यालय आया था।
उन्होने कहा कि जांच अधिकारियों ने विधायक सिंह के शहला एवं जाहिदा से संबंधों को लेकर उनसे सवाल किए। पाण्डेय ने बताया कि उन्होंने सीबीआई से कहा, मैने उन्हें मिलते हुए नहीं देखा और न ही वह उनके संबंधों के बारे में कुछ जानते है। पाण्डेय ने कहा कि उन्होंने जाहिदा को मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के कार्यालय में आते-जाते अवश्य देखा था, क्योंकि वह निगम की सूचीबद्ध वास्तुविद् थीं। वह अपनी परियोजनाओं पर बातचीत के लिए निगम कार्यालय आती रहती थीं।
उल्लेखनीय है कि भाजपा विधायक सिंह, मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष रह चुके हैं, जहां जाहिदा को विकास परियोजनाओं का काम मिलता था। पाण्डेय ने कहा कि उन्होने सीबीआई को बताया कि विधायक सिंह के शहला करीब थीं और उनका चुनाव प्रचार कार्य भी देखती थीं।
यह भी उल्लेखनीय है कि हत्या मामले की आरोपी जाहिदा परवेज, उसकी सहेली सबा फारूखी एवं सुपारी देने का जरिया बने शाकिब अली उर्फ शाकिब डेंजर तथा विधायक सिंह का सीबीआई 16 मार्च को पॉलीग्राफ टेस्ट कराने जा रही है, जिससे वह साजिश की तह तक पहुंच सके। इसके लिए उसे इंदौर स्थित सीबीआई की विशेष अदालत से अनुमति भी मिल चुकी है।
इस बीच कानपुर में एसटीएफ द्वारा पकड़े गए एक अन्य आरोपी इरफान को सीबीआई टीम पूछताछ के लिए भोपाल लेकर आई है, जिसके लिए उसे इंदौर की विशेष सीबीआई अदालत से हिरासत मिल चुकी है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 11, 2012, 19:36