शहला मर्डर: सीबीआई के घेरे में दो भाजपाई - Zee News हिंदी

शहला मर्डर: सीबीआई के घेरे में दो भाजपाई

नई दिल्ली : सीबीआई राजधानी भोपाल में आरटीआई कार्यकर्ता शहला मसूद की संदिग्ध मौत के मामले में भाजपा के दो वरिष्ठ राजनीतिज्ञों की भूमिका की जांच कर रही है। सीबीआई का एक नया दल इस मामले में आगे की जांच करने के लिए वहां डेरा जमाए हुए है।

 

एजेंसी सूत्रों ने बताया कि जांच का जिम्मा अब एजेंसी के एक नए दल के पास है क्योंकि भोपाल स्थित जांच एजेंसी की इकाई इस मामले में आगे नहीं बढ़ पा रही थी। सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान भाजपा के दो वरिष्ठ नेताओं के नाम सामने आए हैं, जिनमें से एक संसद सदस्य भी है। इस मामले की विस्तृत जांच कराने की आवश्यकता है।

 

सूत्रों ने इस मामले में किसी आईपीएस अधिकारी की भूमिका होने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि उनके इस मामले में शामिल होने के संबंध में कोई सबूत सामने नहीं आया है। शहला की भोपाल के कोहे फिजा इलाके में उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब वह अपने आवास के बाहर स्थित अपनी कार की ओर जा रही थीं।

 

सूत्रों ने कहा कि जांच अब सीबीआई दिल्ली इकाई देख रही है क्योंकि उसके पास बेहतर संसाधन, बेहतर मानव बल और बेहतर सुविधाएं हैं। सीबीआई ने हत्या के इस मामले में विश्वसनीय जानकारी मुहैया कराने वाले को पांच लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है। एजेंसी हत्या में प्रयुक्त हथियार की तलाश में है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 9, 2011, 16:43

comments powered by Disqus