शहला मसूद हत्‍याकांड में आर्किटेक्‍ट गिरफ्तार - Zee News हिंदी

शहला मसूद हत्‍याकांड में आर्किटेक्‍ट गिरफ्तार



ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

 

भोपाल/नई दिल्‍ली : सीबीआई ने आरटीआई कार्यकर्ता शहला मसूद की हत्या के सिलसिले में मंगलवार को शहर की एक महिला आर्किटेक्‍ट को तथा सुपारी लेकर कथित रूप से हत्या करने वाले एक व्यक्ति को यहां गिरफ्तार किया और मामले के खुलासे का दावा किया।

 

सीबीआई के सू़त्रों ने कहा कि आर्किटेक्‍ट जाहिदा परवेज को पूछताछ के लिए यहां सीबीआई दफ्तर बुलाया गया और सुपारी लेकर हत्या करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया, जिसे जाहिदा ने पैसे देकर हत्या करवाया था। सीबीआई ने कहा कि शेहला की हत्‍या निजी कारणों से हुई है और इस मामले में अभी और गिरफ्तारियां होंगी।

 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज गिरफ्तार की गई महिला आर्किटेक्‍ट जाहिदा को अपने पति और शेहला के बीच अवैध संबंध का शक था। उक्‍त महिला के घर और दफ्तर पर सीबीआई ने छापे भी मारे।

 

नई दिल्ली में सीबीआई की प्रवक्ता धरिणी मिश्रा ने कहा कि गिरफ्तार लोगों को बुधवार को भोपाल में सक्षम अदालत में पेश किया जाएगा। एजेंसी के सूत्रों ने दावा किया कि जाहिदा ने सीबीआई अधिकारियों के समक्ष कबूल किया कि उसने ही शहला मसूद की हत्या कराई थी क्योंकि उसे शहला के रिश्ते अपने पति के साथ होने का शक था। जाहिदा ने सीबीआई को बताया कि उसने इस काम के लिए एक व्यक्ति को सुपारी दी जिसने हत्या को अंजाम दिया। सीबीआई ने पिछले साल छह सितंबर को हत्या की जांच का काम संभाला था। मामले में कोई गवाह जानकारी साझा करने आगे नहीं आ रहा था जबकि भोपाल के एक पॉश इलाके में दिन दहाड़े शहला को नजदीक से गोली मारी गई थी।

 

सीबीआई ने पिछले महीने घटना के सिलसिले में जानकारी देने वाले को इनाम की रकम दोगुनी कर 10 लाख रुपये देने की घोषणा की थी। शहला को 16 अगस्त, 2011 को कोहेफिजा स्थित उनके घर के बाहर उस वक्त गोली मारी गई जब वह जन लोकपाल विधेयक के समर्थन में विरोध प्रदर्शन में शामिल होने जा रहीं थीं। शहला मसूद आरटीआई कार्यकर्ता थीं और उन्होंने कई क्षेत्रों में काम किया था।

First Published: Wednesday, February 29, 2012, 11:11

comments powered by Disqus