शहला हत्याकांड जांच सीबीआई दिल्ली को - Zee News हिंदी

शहला हत्याकांड जांच सीबीआई दिल्ली को

भोपाल : सामाजिक एवं आरटीआई कार्यकर्ता शहला मसूद की भोपाल में हुई हत्या के मामले की जांच अब सीबीआई की दिल्ली स्थित विशेष अपराध यूनिट करेगी।

 

सीबीआई के सूत्रों ने आज यहां बताया कि इस मामले की जांच अब दिल्ली की स्पेशल क्राइम यूनिट को सौंपने का निर्णय किया गया है। दिल्ली यूनिट द्वारा इस मामले की जांच के बाद मामले का जल्द खुलासा होने की उम्मीद है।

 

सूत्रों ने बताया कि यह निर्णय प्रशासनिक कारणों से लिया गया है क्योंकि भोपाल यूनिट के पास इस समय आर्थिक अपराध से संबंधित अनेक मामले विचाराधीन हैं और शहला मसूद का मामला जांच में आने के बाद इन मामलों की जांच प्रभावित हो रही थी।

 

उल्लेखनीय है कि गत 16 अगस्त को शेहला मसूद की उस समय उनके घर के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब वे भ्रष्टाचार के विरोध में आयोजित कार्यक्रम में जाने के लिये घर के बाहर कार में बैठ रहीं थीं। गत 20 अगस्त को राज्य शासन ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने का निर्णय किया था और उसके बाद से सीबीआई अभी तक भाजपा के वरिष्ठ नेता तरुण विजय एवं एक भाजपा विधायक सहित लगभग सौ लोगों से पूछताछ कर चुकी है लेकिन अभी तक कोई ठोस सबूत हाथ में नहीं लगा है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 2, 2011, 13:52

comments powered by Disqus