शहाबुद्दीन से जुड़ा शार्प शूटर गिरफ्तार - Zee News हिंदी

शहाबुद्दीन से जुड़ा शार्प शूटर गिरफ्तार



नई दिल्ली : जेल में बंद पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के एक कथित शार्पशूटर को रविवार को यहां गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आफताब को कल एक गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया। वह कथित तौर लूटपाट और हत्या के कम से कम 20 मामलों में संलिप्त है। उसके कब्जे से एक हथियार बरामद किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आफताब शहाबुद्दीन से जुड़ा था और उनके शार्प शूटरों में से एक था। शहाबुद्दीन हत्या के इरादे से अपहरण के एक मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं। दोष सिद्ध हो जाने के चलते शहाबुद्दीन को 2009 का आम चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं मिली थी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 9, 2011, 14:42

comments powered by Disqus