शहीद DSP की पत्नी ने सम्भाला कार्यभार

शहीद DSP की पत्नी ने सम्भाला कार्यभार

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजनीति में तूफान लाने वाले प्रतापगढ़ तिहरे हत्याकांड में शहीद हुए पुलिस उपाधीक्षक जिया-उल-हक की पत्नी ने राज्य सरकार द्वारा दी गयी नौकरी स्वीकार करते हुए पुलिस महानिदेशक कार्यालय में विशेष कार्याधिकारी (पुलिस कल्याण) का पद सम्भाल लिया।

पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) राजकुमार विश्वकर्मा ने यहां संवाददाताओं को बताया कि प्रतापगढ़ के कुंडा पुलिस क्षेत्र के उपाधीक्षक( क्षेत्राधिकारी जिया-उल-हक) की पत्नी परवीन आजाद ने कल पुलिस महानिदेशक कार्यालय लखनऊ में विशेष कार्याधिकारी (पुलिस कल्याण) का पद ग्रहण कर लिया।

इसके पूर्व, परवीन ने राज्य सरकार द्वारा विशेष कार्याधिकारी (पुलिस कल्याण) की नौकरी की पेशकश यह कहते हुए ठुकरा दी थी कि उन्हें अपने पति के पद यानी पुलिस उपाधीक्षक के अलावा कोई ओहदा मंजूर नहीं है।

यह पूछे जाने पर कि क्या हक के भाई सोहराब ने सरकार द्वारा प्रस्तावित नौकरी पर नियुक्ति ले ली है, विश्वकर्मा ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।

गौरतलब है कि गत दो मार्च को प्रतापगढ़ के कुंडा स्थित बलीपुर गांव में ग्राम प्रधान नन्हे यादव की हत्या के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक जिया-उल-हक की भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी। मौके से मृतक ग्राम प्रधान के भाई सुरेश का शव भी बरामद किया गया था।

इस वारदात से सूबे में सियासी तूफान खड़ा हो गया था। हक की हत्या की साजिश रचने का आरोप तत्कालीन खाद्य एवं रसद मंत्री रघुराज प्रताप सिंह पर लगा था जिसके बाद उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ा था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 19, 2013, 23:42

comments powered by Disqus