Last Updated: Wednesday, June 26, 2013, 15:26

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तराखण्ड आपदा राहत कार्य में लगे सेना के हेलीकाप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने पर शोक व्यक्त करते हुए हादसे में शहीद हुए सूबे के दो जवानों के परिजन को आज 20-20 लाख रुपए की मदद का ऐलान किया।
मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में उत्तराखण्ड के गौरीकुंड के पास आपदा राहत एवं बचाव कार्य में लगे वायुसेना के एक हेलीकाप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक उस हादसे में शहीद हुए जवानों में उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर निवासी सुधाकर तथा अमेठी के रहने वाले अखिलेश प्रताप भी शामिल है।
अखिलेश ने सुधाकर तथा प्रताप के शोक संतप्त परिजन के प्रति सहानुभूति जाहिर करते हुए उन्हें 20-20 लाख रुपए बतौर मदद की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में दैवीय आपदा के कारण मची तबाही के बाद राहत एवं बचाव कार्य में सेना के जवानों ने अतुलनीय साहस एवं धर्य का परिचय दिया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि आपदा के वक्त में अपने पड़ोसी राज्य उत्तराखण्ड की मदद करने के लिये उत्तर प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों के पेंशन पर हुए व्यय की धनराशि एकमुश्त देने का फैसला किया है।
उन्होंने बताया कि पेंशन पर हुए व्यय के बंटवारे की 350 करोड़ 79 लाख रुपए की धनराशि उत्तराखण्ड सरकार को एकमुश्त उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं। इससे इस पड़ोसी राज्य को पिछले दिनों केदारनाथ तथा बद्रीनाथ समेत कई इलाकों में आयी प्रलयंकारी बाढ़ की विभीषिका से निपटने में बड़ी मदद मिल सकती है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 26, 2013, 15:26