Last Updated: Friday, January 25, 2013, 14:29
इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव झारखंड के लातेहार के जंगलों में बीते दिनों नक्सलियों के हमले में शहीद हुए इलाहाबाद निवासी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान बाबूलाल पटेल के गांव पहुंचे। शहीद के परिजनों को सान्त्वना देकर 20 लाख रूपये की आर्थिक मदद का चेक प्रदान किया।
बाबूलाल इलाहाबाद जिले के गांव शिवलाल का पुरवा के रहने वाले थे। अखिलेश ने गांव पहुंचकर शहीद बाबूलाल के पिता मुन्नी लाल पटेल और पत्नी रेखा से मुलाकात कर हर संभव मदद का भरोसा दिया। उल्लेखनीय है कि शहीद के परिजन राज्य सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए अनशन पर बैठ गए थे, लेकिन फिर सरकारी आश्वासन के बाद उन्होंने अनशन समाप्त कर दिया था।
परिजनों के मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश ने संवाददाताओं से कहा कि देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर करने ऐसा जवानों का हम सभी बहुत सम्मान करते हैं। ये बात सही है कि हम शहीद परिवार को दुख तो नहीं कम कर सकते क्योंकि उसने अपना जवान बेटा खोया है। लेकिन जो भी मदद हम कर सकते हैं वो करेंगे।
उन्होंने कहा कि 20 लाख की रूपये की आर्थिक मदद के अलावा सरकार की तरफ से परिवार को एक एकड़ भूमि का पट्टा दिया गया है। इसके अलावा सरकार द्वारा शहीद बाबूलाल के गांव के अवश्यकतानुसार विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें बताया गया है कि सीआरपीएफ की तरफ से शहीद की पत्नी को नौकरी देने की बात कही गई है।
अखिलेश ने कहा कि केंद्र सरकार को नक्सलवाद पर लगाम लगाने के लिए राजनीतिक, सामाजिक और सुरक्षा-तीनों पहलुओं पर काम करना होगा। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश में नक्सलवाद होने से साफ इंकार करते हुए पहले प्रदेश में नक्सिलयों के होने की सूचना मिलती थी लेकिन विगत कुछ सालों में हालात बदल गए हैं।
इससे पहले मुख्यमंत्री अखिलेश प्रतापगढ़ जिले की लालगंज तहसील पहुंचे जहां उन्होंने शहीद सेना के जवान सुभाष यादव के परिजनों को सान्त्वना देते हुए 20 लाख रूपये की आर्थिक मदद का चेक दिया। सुभाष पिछले दिनों जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद हो गए थे। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 25, 2013, 14:29