शहीद हेमराज के परिजनों ने सरकार से मांगा शहीद बेटे का सिर

शहीद हेमराज के परिजनों ने सरकार से मांगा शहीद बेटे का सिर

शहीद हेमराज के परिजनों ने सरकार से मांगा शहीद बेटे का सिरमथुरा : सीमा पर पाक सैनिकों की वहशियाना हरकत का शिकार हुए भारतीय सेना के दो सैनिकों में से एक उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद निवासी हेमराज के परिजनों सहित करीब दो सौ ग्रामीण केंद्र सरकार से शहीद का सिर वापस लाने की मांग कर रहे हैं। हालांकि ग्रामीणों ने आमरण अनशन पर बैठने का फैसला वापस ले लिया है।

शहीद के परिजनों का कहना है कि केंद्र सरकार किसी भी प्रकार उनके शहीद बेटे का सिर उन्हें लाकर दे, क्योंकि इसके बिना न तो अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी होगी और न ही हेमराज की आत्मा को शांति मिलेगी। शहीद के परिजन इस बात पर भी खफा हैं कि केंद्र अथवा उत्तर प्रदेश सरकार का कोई प्रतिनिधि न तो शहीद के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ और न ही पिछले एक सप्ताह से उनके पास आया।

हेमराज के ताउ हरिकिशन व चाचा अमरचंद, नरेश और गजेंद्र आदि ने एक सुर में कहा कि जब तक सरकार उनके शहीद बेटे का सिर वापस नहीं दिलाएगी वे लोग अन्न का दाना भी मुंह में नहीं डोलेंगे। उनकी इस मांग का समर्थन करते हुए गांव के करीब दो सौ लोग धरने पर बैठे। गांववासी प्रदेश सरकार से भी इसलिए नाराज है क्योंकि दूसरे शहीद सीधी के सुधाकर सिंह के अंतिम संस्कार में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह खुद शामिल हुए किंतु उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री परिजनों को सांत्वना देने मथुरा नहीं पहुंचे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 12, 2013, 18:02

comments powered by Disqus