शहीदों के परिवारों को संबल प्रदान करना प्रथमिकता : चरणदास

शहीदों के परिवारों को संबल प्रदान करना प्रथमिकता : चरणदास

शहीदों के परिवारों को संबल प्रदान करना प्रथमिकता : चरणदास भोपाल : छत्तीसगढ़ में हाल में नक्सली हमले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार पटेल सहित 30 व्यक्तियों के मारे जाने के बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष बनाए गए चरणदास महंत ने कहा कि उनकी पहली प्रथमिकता शहीदों के परिवारों को संबल प्रदान करने की होगी ।

महंत ने कहा कि कांग्रेस परिवार में दुख और मातम का माहौल है तथा हमारा कर्तव्य पीड़ित परिवारों के साथ खड़े होकर न केवल उनका साहस बढ़ाना, बल्कि निराश कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार करना भी है।

उन्होंने कहा कि हम अपने नेताओं का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देंगे और आने वाले समय में कांग्रेस भाजपा के सामने एक अहम चुनौती बनकर उभरेगी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने विश्वास व्यक्त किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, भाजपा को पराजित कर छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने में सफल होगी।

उल्लेखनीय है कि 25 जून को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुए नक्सली हमले में कांग्रेस नेता महेन्द्र कर्मा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार पटेल और उनके बेटे दिनेश पटेल सहित 30 व्यक्ति मारे गये थे । इसमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल घायल हो गये थे। (एजेंसी)

.

First Published: Tuesday, June 4, 2013, 13:21

comments powered by Disqus