शांति मिशन पर आए पाकिस्तानी कलाकार

शांति मिशन पर आए पाकिस्तानी कलाकार

कोलकाता : कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर दो भारतीय जवानों की निर्मम तरीके से की गई हत्या से पैदा तनाव के बीच कराची से कलाकारों का एक दल शांति मिशन के साथ लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए भारत के दौरे पर आया है।

पाकिस्तान के थिएटर निर्देशक जैन अहमद ने आज यहां कहा, ‘तनाव राजनीतिक प्रकृति का है और लोगों का इससे कुछ भी लेना-देना नहीं है। सीमा के दोनों ओर के लोग शांति चाहते हैं। हम भारत के साथ नियमित सांस्कृतिक आदान प्रदान और झंझट से मुक्त वीजा प्रक्रिया चाहते हैं ताकि हम एक दूसरे से मिलजुल सकें।’

उन्होंने इस बात पर दुख जताया कि दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव का सबसे पहले असर सांस्कृतिक संबंधों पर होता है। अहमद ने कहा, ‘कई बाधाएं जैसे वीजा प्रक्रिया में देरी पैदा की जाती है ताकि दोनों देशों के लोग एक दूसरे से नहीं मिल सकें।’ कराची के नेशनल अकादमी ऑफ परफार्मिंग आर्ट के इस सात सदस्यीय दल ने कोलकाता में ‘मंटो और गालिब : एक गुफ्तगू’ पेश किया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 13, 2013, 21:43

comments powered by Disqus