शादी का झांसा देकर किया बलात्कार

शादी का झांसा देकर किया बलात्कार

सिवनी (मप्र): जिले के घंसौर थाने में एक नाबालिग युवती ने जबलपुर निवासी संतोष गौड़ के विरुद्ध शादी का वादा कर दुष्कर्म करने और छोड़ देने का मामला दर्ज कराया है।

घंसौर थाने से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बरेला में अपने दादा-दादी के साथ रहने वाली 16 वर्षीय युवती को जबलपुर निवासी संतोष गौड़ बीती 29 जनवरी को शादी का प्रलोभन देकर कथित तौर पर अपने साथ भोपाल ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में वह शादी करने से इंकार करते हुए कुछ दिन पहले बरेला छोड़ गया।

पीड़ित युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध अपहरण तथा बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है। (एजेंसी)

:

First Published: Monday, February 18, 2013, 15:56

comments powered by Disqus