Last Updated: Sunday, June 17, 2012, 15:21
सोनीपत: जिले के सिसाना में बारात के दौरान खुशी में हवा में फायरिंग करने से 18 साल के युवक की गोली लगने से मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि कल रात बारात निकलने के दौरान एक व्यक्ति ने हवा में गोलियां चलायी। इस दौरान एक गोली दीपक नामक युवक को लग गयी, जो नजदीक में ही खड़ा था।
उन्होंने बताया कि उसे तुरंत पीजीआईएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि आरोपी की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। वह घटना के तुरंत बाद घटनास्थल से फरार हो गया था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 17, 2012, 15:21