Last Updated: Monday, May 14, 2012, 03:21
ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी बेंगलुरु :कर्नाटक में भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा आज कोई बड़ा फैसला कर सकते हैं। सूत्रों का दावा है कि वह आज पार्टी छोड़ने का ऐलान कर सकते हैं। माना जा रहा है कि आज चार बजे दिन में वह एक प्रेस कॉनफ्रेंस में पार्टी छोड़ने का ऐलान कर सकते हैं। येदियुरप्पा प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले आज अपने समर्थकों के साथ बैठक करेंगे।
कर्नाटक में सत्तासीन भाजपा में उस वक्त सियासी संकट गहराता नजर आया जब विद्रोही तेवर दिखा रहे इसके नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कहा कि वह शाम तक अपने राजनीतिक भविष्य की बाबत फैसले का ऐलान करेंगे । येदियुरप्पा ने पत्रकारों से कहा, ‘मैं आज सांसदों, विधायकों और अपने समर्थकों से परामर्श लूंगा और शाम चार बजे तक अपने फैसले का ऐलान कर दूंगा ।’
गौरतलब है कि अवैध खनन के मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से सीबीआई जांच के आदेश के बाद पार्टी नेतृत्व की ओर से हो रही अपनी अनदेखी से येदियुरप्पा काफी नाराज हैं और अपने गुस्से का इजहार करते रहे हैं ।
लिंगायत समुदाय से ताल्लुक रखने वाले येदियुरप्पा ने सिद्धगंगा मठ के दौरे के दौरान भाजपा महासचिव एच एन अनंतकुमार, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के एस ईश्वरप्पा, मुख्यमंत्री डी वी सदानंद गौड़ा और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के नेता सतीश को आड़े हाथ लिया । येदियुरप्पा ने अनंतकुमार पर आरोप लगाया कि वह भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी को उनके बारे में दुर्भावनापूर्ण सूचनाएं देते रहते हैं ।
पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, ‘अनंतकुमार ने पहले कम से कम तीन दफा खदान मालिकों की मदद से मुझे मुख्यमंत्री पद से हटवाने की कोशिश की थी ।’
First Published: Monday, May 14, 2012, 13:52