शारदा चिटफंड घोटाले की जांच करेगा विशेष कार्यदल

शारदा चिटफंड घोटाले की जांच करेगा विशेष कार्यदल

नई दिल्ली : कंपनी मामलों के मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि कोलकाता की शारदा समूह से सम्बंधित चिटफंड घोटाले की जांच के लिए वह एक विशेष कार्यदल नियुक्त करेगा। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि कंपनी मामलों के मंत्रालय ने एक निश्चित चिटफंड कम्पनी के दुरुपयोग पर संज्ञान लिया है, जिसने आम आदमी से विशाल धनराशि जुटाई है।

उसने कहा कि इस मामले की जांच करने के लिए हालांकि उपयुक्त अधिकारी राज्य सरकार थी, फिर भी व्यापक जनहित से जुड़े होने के कारण केंद्र सरकार ने इसकी जांच करने का फैसला किया है। मंत्रालय ने कहा कि इन मामलों में व्यापक जनहित जुड़े होने के कारण और कम्पनी द्वारा गलत तरीके से जुटाए धन के दुरुपयोग और इन कम्पनियों के प्रमोटरों द्वारा कम्पनी का धन लूटने की सम्भावना को देखते हुए कम्पनी मामलों के मंत्रालय ने विशेष कार्यदल नियुक्त करने का फैसला किया है।

विशेष कार्यदाल सीरियस फ्रॉड इनवेस्टीगेशन ऑफिस (एसएफआईओ) के तहत कार्य करेगा। मंत्रालय ने कहा कि इसी के अनुरूप ऐसी कम्पनियों से सम्बंधित सभी जांच तत्काल प्रभाव से एसएफआईओ के सुपुर्द किया जाता है। मंत्रालय ने कहा कि कार्यदल अन्य कानून लागू करने वाली एजेंसियों और नियामकों से जहां भी जरूरी हो तालमेल बनाकर रखेगा। शेयर बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड भी शारदा समूह की पैसे जुटाने से सम्बंधित गतिविधियों की जांच कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 25, 2013, 19:28

comments powered by Disqus