Last Updated: Tuesday, February 12, 2013, 20:58
भुवनेश्वर : विभिन्न राज्यों में अवैध खनन की जांच कर रहे न्यायमूर्ति एम बी शाह आयोग ने अपनी ओड़िशा यात्रा का कार्यक्रम बदल दिया है और अब वह 27 फरवरी को यहां आएंगे। खान निदेशक दीपक मोहंती ने कहा, ‘‘इस बार आयोग ओड़िशा में 27 फरवरी से एक मार्च तक ठहरेगा। न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) एम बी शाह इस दल की अगुवाई करेंगे। ’’ आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि पहले आयोग 22 फरवरी को ओड़िशा आने वाला था लेकिन उसने राज्य सरकार के अनुरोध पर अपनी यात्रा एक सप्ताह के लिए टाल दी। यात्रा अब एक मार्च को समाप्त होगी।
सूत्रों ने बताया कि अवैध खनन पर राज्य सरकार का पक्ष सुनने के अलावा आयोग खान मालिकों की राय भी सुनेगा। इस अहम तीन दिवसीय यात्रा के दौरान कथित अवैध खनन पर अंतिम रिपोर्ट पेश किये जाने का अनुमान है। मोहंती ने बताया कि इस बार आयोग का खनन स्थलों पर जाने का कोई कार्यक्रम नहीं है। इससे पहले आयोग राज्य में कोइडा और जोडा खनन क्षेत्रों का दौरा कर चुका है।
आयोग ने पिछले ही साल कहा था कि ओड़िशा में उसकी जाचं पूरी होने के करीब है लेकिन जब खान मालिकों ने उनसे इस मुद्दे पर उनका पक्ष सुनने का अनुरोध किया तब उन्होंने फिर राज्य में आने का फैसला किया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 12, 2013, 20:58