शिंदे के बयान पर बरसे नीतीश कुमार

शिंदे के बयान पर बरसे नीतीश कुमार

शिंदे के बयान पर बरसे नीतीश कुमार पटना: केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे द्वारा आरएसएस और भाजपा के प्रशिक्षण केंदों में भगवा आतंकवाद को बढावा दिए जाने के आरोप को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश ने गैर जिम्मेदाराना बयान बताया है।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम के अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश ने शिंदे के उक्त बयान को गैर जिम्मेदाराना बयान बताया।

नीतीश ने कहा ‘गृह मंत्री जी के पास अगर कोई जानकारी या सबूत है तो उन्हें कार्रवाई करनी चाहिए थी और इस प्रकार का बयान देना अपरिक्वता का परिचायक है’। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान से समाज में खराब संदेश जाता है और माहौल बिगडता है। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री का जो पद और दायित्व है वह बहुत ही महत्व का पद है।

नीतीश ने शिंदे के बारे में कहा कि वे केवल कांग्रेस पार्टी के नेता नहीं हैं बल्कि देश के गृहमंत्री हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता के रूप में तो लोग जो मन में आता है बोलते रहते हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 23, 2013, 16:09

comments powered by Disqus