Last Updated: Sunday, January 22, 2012, 19:02
लुधियाना : शिरोमणी अकाली दल (शिअद) ने रविवार को जारी किए गए अपने चुनाव घोषणापत्र में सरकारी स्कूलों के 12वीं क्लास के विद्यार्थियों को डेटा कार्ड के साथ मुफ्त लैपटॉप और युवाओं को 10 लाख नौकरी देने का वादा किया।
इसके अलावा शिअद ने स्नातक स्तर तक की सभी छात्राओं को मुफ्त शिक्षा और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी भी देने का वादा किया। राज्य के उपमुख्यमंत्री व पार्टी प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने 30 जनवरी को होने वाले विधानसभा के लिए यहां सभी का विकास नाम से यह घोषणापत्र जारी किया।
इस घोषणापत्र में पार्टी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ शून्य सहिष्णुता अपनाने की बात की है और कहा है कि राज्य की सत्ता में वापस आने पर वह एक मजबूत, स्वतंत्र और स्वायत्त लोकायुक्त बनाएगी।
इस घोषणापत्र में कहा गया है कि ब्लू कार्ड धारक परिवार के लड़कों को 12वीं क्लास तक मुफ्त शिक्षा और नौवीं व 10वीं कक्षा की छात्राओं को मुफ्त साइकिल दी जाएगी। साथ ही इस घोषणापत्र में केंद्र सरकार से राज्य के लिए अधिक राजनीतिक और वित्तिय शक्तियों की भी मांग की गई।
बच्चियों को प्रोत्साहित करने के लिए पार्टी ने बच्ची के जन्म पर लोगों को पांच हजार रुपए और उस बच्ची के पांचवी व 10वीं क्लास में जाने पर 15 हजार रुपए के सावधि जमा देने का भी वादा किया। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 23, 2012, 00:34