Last Updated: Wednesday, December 5, 2012, 09:34
भोपाल : मध्य प्रदेश के बैतूल में शिक्षक की पिटाई से घायल हुए सात वर्षीय छात्र असलम की मंगलवार को भोपाल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बैतूल जिले के पाथरखेड़ा थाना क्षेत्र के प्रेमनगर के प्राथमिक विद्यायल में एक बाल्टी के टूट जाने पर शिक्षक को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने उसकी पिटाई कर दी। मृत्यु पूर्व मीडिया को दिए बयान में असलम का आरोप था कि दो शिक्षकों ने उसकी पिटाई के बाद उसे जमीन पर पटक दिया था। इसके चलते उसकी गर्दन व पीठ में गंभीर चोट आई थी।
गंभीर रूप से घायल असलम को उसके परिजन इलाज के लिए नागपुर ले गए, उसके बाद बीते रोज ही भोपाल के हमीदिया अस्पताल पहुंचे। असलम की मां मुन्नी अंसारी का आरोप है कि उसके बेटे को दो शिक्षकों ने पीटा था, उसके चलते उसकी हालत गंभीर हुई।
हमीदिया अस्पताल में असलम का इलाज चल रहा था और उसने मंगलवार को दम तोड़ दिया। बैतूल के पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 5, 2012, 09:34