शिक्षक ने तीसरी क्लास की छात्रा से किया रेप

शिक्षक ने तीसरी क्लास की छात्रा से किया रेप

मंडला : जिले के आदिवासी बाहुल्य घुघरी थानान्तर्गत ग्राम लाटो में नवीन प्राथमिक शाला के एक अतिथि शिक्षक द्वारा कक्षा तीन की एक छात्रा के साथ स्कूल में ही बलात्कार किये जाने का मामला सामने आया है।

पुलिस अनुविभागीय अधिकारी आर.एफ.कालडा ने बताया कि शनिवार को नवीन प्राथमिक शाला की तीसरी कक्षा की एक छात्रा जब कक्षा में बैठी थी तभी अतिथि शिक्षक प्रेम कुमार ने उसे बाथरुम जाकर नाक साफ करने को कहा। जब लडकी बाथरुम गयी तो शिक्षक भी पीछे पीछे बाथरुम पहुंच गया और दरवाजा बंद कर उसके साथ बलात्कार किया।

लडकी ने घर पहुंचकर अपनी नानी को आपबीती सुनायी और नानी के साथ कल थाने पहुंचकर शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। बालिका को मंडला के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जबलपुर मेडिकल अस्पताल में रैफर कर दिया गया। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 4, 2013, 15:27

comments powered by Disqus