शिरडी के साईंबाबा मंदिर के बाहर से बच्चा चोरी

शिरडी के साईंबाबा मंदिर के बाहर से बच्चा चोरी

शिरडी (महाराष्ट्र) : शिरडी के साईंबाबा मंदिर के बाहर से ‘रामनवमी’ के अवसर पर पूजा अर्चना करने आए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच सात महीने का एक बच्चा कथित रूप से चोरी कर लिया गया।

संगीता जगदीश राठौड़ नाम की एक महिला ने कल देर रात शिरडी पुलिस के समक्ष दर्ज करयी गयी अपनी शिकायत में कहा कि जब वह मंदिर के बाहर लड्डू की एक दुकान के बाहर खुले में सो रही थी तब कोई अज्ञात व्यक्ति उसके बेटे को उठाकर ले गया।

पुलिस ने बताया कि ‘राम नवमी’ के अवसर पर जुटे लाखों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच किसी ने कथित रूप से बच्चा चोरी कर लिया।

संगीता का ट्रक चालक पति संगीता, उसके पिता और बहन को साईंबाबा के मंदिर में पूजा करने के लिए छोड़ कर सांगली चला गया था। यह लोग बुधवार को इंदौर के बीजलपुर से यहां आए थे। संगीता की तीन बेटियां भी हैं। पुलिस ने बताया कि बच्चे और दोषी की तलाश के लिए पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 19, 2013, 12:58

comments powered by Disqus