शिरडी मंदिर में 5 साल में 1,441 करोड़ का चढ़ावा

शिरडी मंदिर में 5 साल में 1,441 करोड़ का चढ़ावा

शिरडी : महाराष्ट्र के शिरडी स्थित साईंबाबा संस्थान को पिछले 5 साल में रिकॉर्ड 1,441 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं, जो हर साल मिलने वाले दान से 22 फीसदी अधिक है।

संस्थान के कार्यपालक अधिकारी किशोर मोरे ने आज बताया कि संस्थान ने श्रद्धालुओं की भलाई के विभिन्न कार्यों पर 828 करोड़ रुपये खर्च किये हैं जिसमें अस्पताल, प्रसादालय और विभिन्न परमार्थ संस्थाओं को जारी 160 करोड़ रुपये की राशि शामिल है।

पांच साल पहले हर रोज लगभग 20 हजार लोग साईंबाबा मंदिर आते थे और मौजूदा वक्त में लगभग 60 हजार लोग हर रोज इस मंदिर में आते हैं। सप्ताहंत पर यह आंकड़ा लगभग एक लाख पहुंच जाता है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 15, 2013, 20:12

comments powered by Disqus