Last Updated: Wednesday, August 15, 2012, 00:30
इटावा : अपने हाल के कुछ बयानों को लेकर मीडिया की ओर से दबाव बनाए जाने से बेचैन नजर आ रहे उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने मंगलवार को कुछ पत्रकारों को बिना बुलाए आने पर गिरफ्तार करवाने की कथित तौर पर धमकी दी।
सूत्रों के मुताबिक राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल अपने गृहनगर इटावा में लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे और उसी दौरान मीडिया के लोगों ने कुछ मुद्दों पर बाइट देने के लिए उन पर कथित तौर पर दबाव बनाया।
लोक निर्माण मंत्री शिवपाल इस पर बिफर गए और यहां पत्रकारों को कथित तौर पर धमकी दी कि अगर वे बिना बुलाए आते हैं तो उन्हें गिरफ्तार करवा देंगे। कुछ दिनों पहले ही शिवपाल ने राज्य के अधिकारियों से कहा था कि अगर वे काम करते हैं तो थोड़ी चोरी कर सकते हैं। उनके इस बयान पर खूब बवाल मचा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 15, 2012, 00:30