शिवराज के टोपी पहनने पर गरमा रही है सियासत

शिवराज के टोपी पहनने पर गरमा रही है सियासत

शिवराज के टोपी पहनने पर गरमा रही है सियासतभोपाल : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा एक मौलवी से टोपी पहनने से इंकार के बाद ईद के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा टोपी पहनकर मुस्लिमों को दी गई बधाई और उस पर फिल्म अभिनेता रजा मुराद द्वारा इससे अन्य मुख्यमंत्रियों को सबक लेने संबंधी टिप्पणी पर सूबे की सियासत गरमा गई है।

चौहान ईद के अवसर पर मुस्लिम भाईयों को बधाई देने ईदगाह गये थे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी वहां पहले से ही मौजूद थे। ईद की नमाज समाप्त होते ही तीनों नेताओं ने एक ही मंच से मुस्लिमों को ईद की बधाई दी।

मुख्यमंत्री जब ईदगाह पहुंचे थे तो उन्होने टोपी नहीं पहन रखी थी लेकिन इस बीच उनके ही किसी साथी ने उन्हें टोपी पहना दी और उसके बाद सारे समय उन्होने टोपी पहने पहने ही ईद की बधाईयां दीं।

इसी दौरान फिल्म अभिनेता रजा मुराद भी वहां पहुंच गये तथा मंच पर चढकर वे न केवल मुख्यमंत्री से गले मिले बल्कि मुख्यमंत्री की उपस्थिति में मंच से नीचे पत्रकारों से चर्चा की। पत्रकारों से चर्चा के दौरान रजा मुराद ने न केवल शिवराज की तारीफ की बल्कि बिना किसी का नाम लिये उन्होने यहां तक कह दिया कि अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों को शिवराज से सबक लेना चाहिये।

रजा मुराद का यह भी कहना था कि टोपी पहनने से किसी के मजहब पर आंच नहीं आती और किसी की खुशियों में शामिल होने से धर्म भ्रष्ट नहीं होता। उन्होने कहा कि टोपी पहनना अच्छी बात है लेकिन टोपी पहनाना गलत है। हालांकि स्वयं मुख्यमंत्री ने कहा कि ईद प्यार, मोहब्बत, भाईचारे और सोहार्द् का त्यौहार है, ऐसे मौके पर सियासत और राजनीति का कोई स्थान नहीं है। लेकिन मुख्यमंत्री के उक्त कथन के बावजूद प्रदेश की राजनीति में इस मुद्दे को लेकर उफान थम नहीं रहा है।

यह पहला मौका नहीं है कि शिवराज ने टोपी पहनी हो। इससे पहले भी वे अपने निवास पर आयोजित रोजा इफ्तार में टोपी पहन चुके हैं जबकि वे अपने मुख्यमंत्रित्व काल में लगभग हर साल ही टोपी पहनकर ईद की बधाईयां देते आये हैं लेकिन इस बार रजा मुराद द्वारा इशारों ही इशारों में नरेन्द्र मोदी को घेरने की कवायद ने राजनीतिक रुप ले लिया।

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती रजा मुराद की टिप्पणी पर नाराज हो उठीं और उन्होने रजा मुराद को सी ग्रेड फिल्म अभिनेता करार देते हुए कहा कि ईद पर इतनी घटिया सियासत । उन्होने कहा कि रजा मुराद ने नरेन्द्र मोदी की निंदा की है और वे इस मसले को उचित मंच पर उठाएंगी। उन्होने कहा कि हम ईद की मुबारकबाद बिना टोपी पहने भी दे सकते हैं।

नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने ईद के अवसर पर चौहान द्वारा टोपी पहनकर दी गई बधाई को एक नोटंकी करार देते हुए कहा कि सत्ता में आने की छटपटाहट में भाजपा में टोपी और टीके की राजनीति जोर पकड़ती जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 11, 2013, 12:26

comments powered by Disqus