शिवराज को मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

शिवराज को मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

छतरपुर : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को छतरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने यह धमकी भरा एसएमएस पुलिस अधिकारी को भेजा था।

पिछले दिनों मुख्यमंत्री चौहान को जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान छतरपुर जिले में पहुंचना था, इससे पहले एक पुलिस अधिकारी के मोबाइल पर एसएमएस आया। जिसमें लिखा था `मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कल गोली मारुंगा, रोक सको तो रोक लो`। इस धमकी के बाद पुलिस हरकत में आई और जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसएमएस भेजने वाले जय कुमार कुशवाहा को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। वहीं कुशवाहा का कहना है कि कुछ लोगों ने उसके खिलाफ साजिश रची है। उसने यह एसएमएस नहीं भेजा है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 8, 2013, 19:38

comments powered by Disqus