शिवराज ने केंद्र से मांगी रेल संबंधी लंबित प्रस्तावों की मंजूरी

शिवराज ने केंद्र से मांगी रेल संबंधी लंबित प्रस्तावों की मंजूरी

शिवराज ने केंद्र से मांगी रेल संबंधी लंबित प्रस्तावों की मंजूरीभोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे से मध्यप्रदेश के रेल संबंधी लंबित प्रस्तावों को शीघ्र स्वीकृत करने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री ने इस सबंध में खड़गे को पत्र लिखकर उनका ध्यान इस ओर दिलाया है कि वर्ष 2013-14 के रेलवे बजट में मध्यप्रदेश में रेल नेटवर्क तथा कनेक्टिविटी के सुधार के संबंध में कुछ खास प्रावधान नहीं किए गए हैं, जिससे मध्यप्रदेश को निराशा हुई है।

मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा कि मध्यप्रदेश वन संपदा, वन्य-प्राणी, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर, पर्यटन तथा तीर्थ-स्थल के मामले में बहुत समृद्ध है। इसके अलावा अब मध्यप्रदेश उद्योग तथा इससे संबंधित क्षेत्रों में निवेश के प्रमुख केन्द्र के रुप में भी उभर कर सामने आया है। इस कारण मध्यप्रदेश आने वाले लोगों की संख्या में काफी वृद्धि हो रही है। दूसरी ओर कमजोर रेल कनेक्टिविटी से प्रदेश के पर्यटन और औद्योगिकी विकास में बड़ी बाधा आ रही है।

मुख्यमंत्री ने लिखा है कि रेल नेटवर्क और कनेक्टिविटी, में सुधार संबंधी मध्यप्रदेश विधानसभा द्वारा पारित कई प्रस्ताव रेल मंत्रालय, के पास लंबित हैं। दुर्भाग्य से वर्ष 2013-14 के रेल बजट में मध्यप्रदेश में रेल नेटवर्क तथा कनेक्टिविटी में सुधार के संबंध में कोई महत्वपूर्ण प्रावधान नहीं किया गया है। इससे मध्यप्रदेश को निराशा हाथ लगी है। होटल और रेस्टोरेंट एसोसिएशन (वेस्टर्न इंडिया) ने इस संबंध में कुछ सुझाव दिए हैं। मुख्यमंत्री ने पत्र के साथ अपने सुझावों को भी संलग्न करके भेजा है। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 28, 2013, 14:35

comments powered by Disqus